Thursday, 1 December 2016

II दैनिक भास्कर और जिलेट के सफलता अपनी मुट्‌ठी में कार्यक्रम II

" जीवन में वही लोग असफल होते हैं जो प्रयास करना छोड़ देते हैं"
दैनिक भास्कर और जिलेट द्वारा 'सफलता अपनी मुट्ठी में' कार्यक्रम बुधवार को विक्रांत ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशंस में किया गया। यहां छात्रों को सफलता और आत्मविश्वास से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। इसमें सी.वी. बनाना, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिए गए। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने इंटरव्यू पर आधारित प्रश्न भी पूछे। इसके बाद लिखित टेस्ट भी हुआ।
इसमें सुधीर प्रजापति विजेता रहे। अब वे फिनाले में कॉम्पिट करेंगे। सेशन में एक्सपर्ट मयंक गुप्ता ने छात्रों से कहा कि जीवन में जो पसंद हो उसे हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए। जीवन में वही असफल होते हैं, जो प्रयास करना छोड़ देते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने अंदर छिपी स्किल्स को पहचानने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आप जिस संस्कृति और फैशन को अपनाते हैं उससे पूर्व उसे पहचानना बहुत जरूरी है।
कॉम्पीटिशन के विनर सुधीर प्रजापति अब फिनाले में कॉम्पीट करेंगे I

No comments:

Post a Comment